पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 4.13 करोड़ रुपये का ILT20 अनुबंध ऑफर ठुकराया- रिपोर्ट
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम दुनिया भर में जिन भी टीमों के लिए खेले हैं, उनमें उनका प्रदर्शन असाधारण रहा है। टी-20 लीग में उनके आगामी कार्यकाल के बारे में जानने के लिए प्रशंसकों में हमेशा काफी दिलचस्पी रहती है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बाबर ILT20 के दूसरे सीजन को छोड़ सकते हैं। इसके लिए बाबर भारी भरकम अनुबंध राशि भी ठुकराने के लिए तैयार हैं।