मनगढ़ंत कहानी बना रहा है पाक, बोला- इसी महीने हमला करने की तैयारी में भारत, तारीख भी बताई
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
मुल्तान में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने UNSC के सदस्यों को भारतीय आक्रामकता के बारे में अपनी चिंता से अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि इमरान सरकार नहीं चाहती है कि भारत पाक पर हमला करें. लेकिन भारतीय फोज पाक पर हमला करने की तैयारी कर रही है. उन्होंने दावा किया कि भारत में चल रहे चुनाव के बीच ये हमला 16 से 20 अप्रैल के बीच हो सकता है.
