पाकिस्तान ने खोला तोरखाम बॉर्डर, फिर से शुरू हुई 7,000 ट्रकों की आवाजाही
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: new delhi times
पाकिस्तान ने आज तोरखाम बॉर्डर को फिर से खोल दिया है। तोरखाम क्रॉसिंग बॉर्डर पाकिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण व्यापारिक मार्ग है। यह पाकिस्तान के लिए मध्य एशियाई देशों के लिए एक व्यापार के लिए जोड़ने वाला रास्ता है। सीमा खुलने से फंसे 7000 ट्रकों की फिर से आवाजाही शुरू हो गई है। आतंकी संगठन टीटीपी के हमलों के चलते इस मार्ग को अफगानिस्तान द्वारा बंद कर दिया गया था।
