x

तुर्की बनाना चाहता है परमाणु हथियार, पाक ने की मदद?

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

परमाणु प्रसार और तस्करी के लिए कुख्यात पाकिस्तान चर्चा में है। दरअसल, हालिया तुर्की के राष्ट्रपति रिजेप तैय्यप एर्दोआन ने परमाणु हथियार बनाने की इच्छा जाहिर की। उनके बयान से अमेरिका में हलचल तेज हुई है। लेकिन पाकिस्तानी तस्कर अब्दुल कादिर खान ने परमाणु हथियारों के निर्माण में मदद के लिए तुर्की से बात की। पाक ने अबतक परमाणु बम बनाने की तकनीक ईरान, उत्तर कोरिया, लीबिया को बेची है।