त्रिपुरा में लेफ्ट और कांग्रेस के गठबंधन पर पीएम मोदी ने बोला हमला
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: the print
पीएम मोदी आज त्रिपुरा में बोले, 'कांग्रेस और लेफ्ट के लोग छल-कपट में जुटे हैं, कुशासन के पुराने खिलाड़ियों ने हाथ मिला लिया है'। अंबासा में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'अब त्रिपुरा की पहचान हिंसा और पिछड़ापन नहीं है। त्रिपुरा में पहले एक ही पार्टी को झंडा फहराने की इजाजत थी लेकिन आज बीजेपी सरकार ने त्रिपुरा को डर, भय और हिंसा से मुक्ति दी'।
