पीएम मोदी विकास की एक पूरी नई कहानी लेकर आए हैं, विश्व बैंक के कार्यक्रम में बोले अर्थशास्त्री निकोलस स्टर्न
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Twitter video screenshot
विश्व बैंक के कार्यक्रम के दौरान वाशिंगटन डीसी में अर्थशास्त्री निकोलस स्टर्न ने कहा कि पीएम मोदी वृद्धि और विकास की एक पूरी नई कहानी लेकर आए हैं. प्रधानमंत्री मोदी की स्पष्टता और प्रतिबद्धता महत्वपूर्ण है, यह G20 नेतृत्व में भी पूरी तरह से सन्निहित है. यूके में हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य निकोलस स्टर्न ने विश्व बैंक के कार्यक्रम 'मेकिंग इट पर्सनल: हाउ बिहेवियरल चेंज कैन टैकल क्लाइमेट चेंज' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की.