मालदीव की संसद से पीएम मोदी ने पाक पर साधा निशाना, दिखाई क्रिकेट डिप्लोमैसी
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
शनिवार को मालदीव में PM मोदी को निशान इज्जुद्दीन से सम्मानित किया गया. वहीं PM मोदी ने मालदीव की ससंद में मजलिस को भी संबोधित करते हुए आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आतंकवाद से निपटना बड़ी चुनौती है. आतंकवाद की स्टेट स्पॉन्सरशिप सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है. लोग अभी भी गुड टेररिज्म और बैड टेररिज्म का भेद करने की गलती कर रहे हैं. पानी अब सर से ऊपर निकल रहा है.
