PM बनने के बाद मोदी की 44 विदेश यात्राओं में खर्च हुए इतने करोड़, बिल में हुआ खुलासा
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
हालहि में एयर इंडिया ने PM मोदी द्वारा पिछले 5 सालों में कई गई विदेशी यात्राओं का बिल जारी किया है. एयलाइंस के मुताबिक, बीते 5 सालों के दौरान पीएम मोदी की आधिकारिक विदेश यात्राओं पर कुल 443.4 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, जिसका बिल अब PMO को भेजा गया है. वहीं PMO के अनुसार PM द्वारा की गई 5 और विदेश यात्राओं का बिल अभी तक एअर इंडिया द्वारा नहीं भेजा गया है.
