मुजफ्फरपुर में सचिन के सबसे बड़े फैन सुधीर को पुलिस ने पीटा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: newsjojo
मुजफ्फरपुर के टाउन थाना पर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर कुमार की एक पुलिसकर्मी ने पिटाई की। सुधीर ने जिस टाउन थाना का उद्घाटन चीफ गेस्ट बनकर किया था, उसी थाने के एक मुंशी ने उन्हें गाली दी और हाथ उठाने की कोशिश की। हालांकि मुंशी ने लात चलाई और गाली देकर थाने से भगाया। घटना से दुखी पीड़ित सुधीर ने टाउन डीएसपी रामनरेश पासवान से शिकायत की।