ऐतिहासिक UAE की यात्रा पर धर्मों के बीच रिश्तों में नया अध्याय लिखने के लिए खुश हूं: पोप फ्रांसिस
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Flickr
3 से 5 फरवरी तक पोप फ्रांसिस संयुक्त अरब अमीरात की एक इंटरफेथ बैठक में भाग लेने के लिए ऐतिहासिक यात्रा करने जा रहे हैं.एक मुस्लिम राष्ट्र के रूप में पोप की यह नई यात्रा होगी.यात्रा पर जाने से पहले पोप ने गुरुवार को अमीरात के लोगों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें कहा,"मैं आपकी प्रिय सरजमीं पर धर्मों के बीच रिश्तों में नया अध्याय लिखने के लिए खुश हूं.यह इस बात की पुष्टि करता है कि अलग-अलग होने के बावजूद हम भाई-भाई हैं.''
