मीडियाकर्मी ने पूछा-क्या केदारनाथ में चुनाव जीतने की मन्नत मांगी? तो PM मोदी ने दिया यह जवाब...
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: twitter
करीब 17 घंटे की योग साधना के बाद रविवार सुबह एक बार फिर PM मोदी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद PM ने मीडिया से रूबरू होते हुए. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने प्रार्थना के दौरान चुनाव में जीत की मन्नत मांगी है? तो इस पर PM मोदी ने कहा, "मैं कुछ नहीं मांगता. मैं मांगने की प्रवृत्ति से सहमत भी नहीं हूं. क्योंकि उसने आपको मांगने योग्य नहीं बनाया है बल्कि देने योग्य बनाया है."
