प्रियंका बोलीं- "राहुल को देशद्रोही कहा, देश का प्रधानमंत्री कायर है"
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: the hindu business line
अडाणी मुद्दे और राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में पार्टी संसद में विरोध प्रदर्शन करेगी। इस बीच प्रियंका बोलीं, 'ये लोग शहीद के बेटे को देशद्रोही और मीर जाफर कहते हैं, कोई केस नहीं होता। प्रधानमंत्री भरी संसद में कहते हैं कि हमारा परिवार नेहरू नाम क्यों इस्तेमाल करता है। आपको कोई सजा नहीं मिलती, न कोई संसद से बाहर निकालता है। सच्चाई ये है की इस देश का प्रधानमंत्री कायर है।'
