खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल सिंह का भाई हरप्रीत गिरफ्तार, मादक पदार्थ बरामद
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
पंजाब के खडूर साहिब से लोकसभा सांसद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को जालंधर पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। हरप्रीत के पास से 5 ग्राम आइस ड्रग्स बरामद हुई है। उसका साथी लवप्रीत सिंह भी हिरासत में है। दोनों आरोपी लुधियाना के हैबोवाल के रहने वाले संदीप से 10,000 रुपये की ड्रग्स लेकर आए थे। संदीप भी गिरफ्त में है। हरप्रीत और लवप्रीत की मेडिकल जांच में ड्रग्स की पुष्टि हुई है।