पंजाब सीएम की दूसरी शादी: पीले कुर्ते में जंचे भगवंत मान, लाल लहंगे में दिखा गुरप्रीत का स्वैग
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Instagram
48 वर्षीय पंजाब सीएम भगवंत मान ने आज हरियाणा की डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ सिख रीति-रिवाज से शादी रचाई। भगवंत मान की यह दूसरी शादी है। 29 वर्षीया गुरप्रीत कौर ने आज शादी से चंद लम्हे पहले ट्वीट किया था, "दिन शगना दा चढ़ेया।" शादी में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के पिता की तरफ से रीति-रिवाज पूरे किए। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कई अन्य नेता भी शादी में दिखे।