राहुल ने आरएसएस पर लगाया गंभीर आरोप, बताया 'कट्टरपंथी' और 'फासीवादी' संगठन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Telugu Stop
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरएसएस को एक "कट्टरपंथी" और "फासीवादी" संगठन बताया। राहुल ने संगठन पर आरोप लगाया कि आरएसएस ने लगभग सभी भारतीय संस्थानों पर कब्जा कर लिया है। राहुल ने आगे कहा, "भारत में लोकतांत्रिक प्रतियोगिता की प्रकृति पूरी तरह से बदल गई है और इसका कारण है; आरएसएस, प्रेस, न्यायपालिका, संसद और चुनाव आयोग सभी खतरे में हैं और किसी न किसी तरह से नियंत्रित हैं।"
