तलाक से उबरने के लिए थेरेपी ले रहे राहुल महाजन, कहा- इसमें कोई शर्म नहीं
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
अभिनेता और रिएलिटी शो स्टार राहुल महाजन कुछ समय पहले अपनी निजी जिंदगी में उतार-चढ़ाव के लिए चर्चा में थे। जुलाई में पत्नी नताल्या से उनका तलाक हो गया था। यह तीसरी बार है, जब राहुल की शादी टूटी है। एक बातचीत में उन्होंने बताया कि यह बहुत तकलीफदेह है और वह इससे उबरने की कोशिश कर रहे हैं। अपनी भावनाओं के संभालने के लिए वह थेरेपी भी ले रहे हैं।