राहुल बोले, "जम्मू-कश्मीर के लोगों ने मुझे ग्रेनेड नहीं, प्यार दिया; यहां बीजेपी यात्रा नहीं निकाल सकती"
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: National Herald India
राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा की क्लोजिंग सेरेमनी में कहा- मुझसे कहा गया कि पैदल चलने पर आप पर ग्रेनेड फेंका जाएगा। मैंने कहा 4 दिन चलूंगा, बदल दो इस टी-शर्ट का रंग, लाल कर दो। देखी जाएगी। मगर जम्मू-कश्मीर के लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नहीं दिया, अपने दिल खोलकर प्यार दिया। गले लगे। मैं कह सकता हूं कि यहां बीजेपी यात्रा नहीं निकाल सकती, क्योंकि वो डरते हैं।
