x

किसानों का 'रेल रोको' अभियान: 293 ट्रेनों का संचालन हुआ बाधित, 43 को किया रद्द

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Newsbyte

तीन कृषि कानूनों और लखीपमुर खीरी हिंसा के विरोध में किसानों ने सोमवार को 'रेल रोको' अभियान के तहत देशभर के कई राज्यों में ट्रेनों को रोका। इस दौरान कुल 184 जगहों पर 293 ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ। इसी तरह रेलवे प्रशासन को 43 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। इससे यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। अभियान का सबसे अधिक प्रभाव पंजाब और हरियाणा में देखने को मिला। अन्य राज्यों में आंशिक प्रभाव दिखाई दिया।