राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी बोली- मौका मिला तो गांधी परिवार से मिलूंगी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: mumbai mirror
राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने रिहा होने के बाद बताया कि प्रियंका 2008 में मुझसे वेल्लोर सेंट्रल जेल मिलने आई थीं। उन्होंने हत्याकांड के बारे में जो पूछा। मैंने जो मालूम था, सब बताया, जिसे सुनकर वह रो पड़ीं। बकौल नलिनी, मैं गांधी परिवार की आभारी हूं। मौका मिला तो मैं उनसे जरूर मिलूंगी। नलिनी देश में सबसे लंबे समय तक जेल में रहने वाली महिला कैदी हैं।
