प्रसिद्ध कवि जॉर्ज बायरन का दुर्लभ पत्र होगा नीलाम, लाखों में बिकने की उम्मीद
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
ब्रिटेन के प्रसिद्ध कवि जॉर्ज गॉर्डन बायरन द्वारा लिखा गया एक अप्रकाशित पत्र साल 1813 में लिखा गया यह पत्र दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के ग्लॉस्टरशायर की हवेली में पाया गया था। यह 18वीं सदी के स्विस दार्शनिक और लेखक जीन जैक्स रूसो द्वारा लिखे गए एक पत्र के साथ मिला था। यह नीलामी UK के साइमन चार्ल्स नीलामी घर द्वारा 20 मार्च को होने वाली है और दोनों पत्रों के 7,500 पाउंड (लगभग 8 लाख रुपये) में बिकने की उम्मीद है।