नगालैंड में 4 पोलिंग बूथ पर आज दोबारा हो रहा है मतदान
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Times Now News
इलेक्शन कमीशन ने नगालैंड के 4 जिलों के 4 पोलिंग बूथों पर 1 मार्च को दोबारा मतदान करने का निर्देश दिया है। इसमें जुन्हेबोटो, वोखा, मोन और नॉकलक पोलिंग बूथ शामिल हैं। एक रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने सोमवार को राज्य में हुई वोटिंग को अमान्य घोषित कर दिया है। बता दें, राज्य की 60 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी, नतीजे 2 मार्च को आएंगे।
