सऊदी के शाही परिवार ने ट्रम्प को दिया था नकली विदेशी जानवरों के फर का उपहार- रिपोर्ट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Middle East eye
द न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि 2017 में सऊदी दौरे पर गए तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी टीम को सऊदी के शाही परिवार से चीता और बाघ के फर से बने कपड़े नकली थे। इसके अलावा तीन तलवार और तीन खंजर सहित अन्य महंगे उपहार, एक खंजर के पास एक हैंडल था, जो हाथी दांत जैसा प्रतीत होता था; वे सभी नकली निकले।