अडाणी ग्रुप के समर्थन में RSS, कहा- एक लॉबी ने बनाई नकारात्मक कहानी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Onmanorama
RSS ने मुखपत्र ऑर्गनाइजर ने लिखा कि यह हमला कुछ वैसा है, जैसा भारत विरोधी जॉर्ज सोरोस ने बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ थाईलैंड पर किया और उन्हें बर्बाद किया था। शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद भारतीयों की एक लॉबी ने अडाणी के खिलाफ एक नकारात्मक कहानी तैयार की। लॉबी में वाम विचारधारा वाली देशी प्रोपगंडा वेबसाइट्स और एक बड़े वामपंथी नेता की पत्रकार पत्नी शामिल हैं।
