रूस ने खारिज कीं राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौत की खबरें, बकवास बताया
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
रूस ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौत की खबरों का खंडन करते हुए इन्हें 'बकवास जानकारी' बताया है। जनरल एसवीआर नामक एक टेलीग्राम चैनल ने पुतिन की मौत का दावा किया था। ये चैनल पहले भी पुतिन को जीवन घातक कैंसर होने का दावा कर चुका है। इसके अलावा चैनल ने कुछ दिन पहले पुतिन को कार्डिएक अरेस्ट पड़ने का दावा भी किया था। इस दावे का भी रूस ने पूर्ण खंडन किया था।