x

रूस ने कहा- हिन्द प्रशांत क्षेत्र में हम नही किसी भी देश के खिलाफ

Shortpedia

Content Team
Image Credit: CNN.com

जहां अमेरिका लगातार भारत की भूमिका को हिन्द प्रशांत क्षेत्र में मजबूत करने की कोशिशों में लगा हुआ है वही चीन जैसे देश भारत के पांव वहां जमने नही दे रहे ऐसे में शक की सुई रूस की तरफ भी घूमी लेकिन रूस ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि हमारी भूमिका हिन्द प्रशांत क्षेत्र में केवल हमारी भागीदारी शांति और स्थिरता को लेकर है न ही किसी देश के खिलाफ. अगले महीने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर आ रहे है