पोलैंड में गिरीं रूसी मिसाइलें, अलर्ट पर सेना, बाइडन ने बुलाई जी7 और नाटो की आपात बैठक
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Firstpost
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच 2 रूसी मिसाइलें यूक्रेन सीमा से सटे नाटो के सदस्य देश पोलैंड में जा गिरीं। यूक्रेन की सीमा पर लबलिन वोइवोडीशिप में प्रेजवोडो के आबादी वाले क्षेत्र में दो रॉकेट गिरे। इस घटना में दो लोगों की मौत हुई। सीमा पर तनाव बढ़ने के बाद पोलैंड ने अपनी सेना का अलर्ट पर रहने के लिए कहा। वहीं, बाइडन ने जी7 और नाटो की आपात बैठक बुलाई।
