रूस के वैगनर ग्रुप ने इटली के रक्षा मंत्री के सिर पर रखा 1.5 करोड़ डॉलर का इनाम
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Telegraph
रूस के वैगनर ग्रुप ने इटली के रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसेटो के सिर पर 1.5 करोड़ डॉलर का इनाम रखा। इटली की खुफिया एजेंसियों ने ये जानकारी दी। क्रोसेटो ने धमकी के बाद भी अपनी सुरक्षा बढ़ाने से इनकार किया। दरअसल, गुइडो क्रोसेटो ने वैगनर ग्रुप के लिए कहा था कि अफ्रीकी देशों से पलायन बढ़ने का कारण रूस के वैगनर ग्रुप की हाइब्रिड लड़ाई की रणनीति का हिस्सा है।
