5 सितंबर तक पुलिस हिरासत में संत शिवमूर्ति मुरुघा, बगैर बताए अस्पताल ले जाने से जज नाराज
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: vijay prabha
कर्नाटक के श्री मुरुघ मठ के मुख्य पुजारी शिवमूर्ति मुरुघा शरणारू को कोर्ट ने 5 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा। मठ के स्कूल की 2 नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न का उन पर आरोप है। शुक्रवार को उन्हें सीने में दर्द के बाद हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट जज कोमला ने लिंगायत संत को अदालत में जानकारी दिए बिना अस्पताल में भर्ती कराने पर नाराजगी जताई।
