सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा, चीन ने डोकलाम में तीसरे गांव के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: detresfa_
अमेरिकी कंपनी मेक्सर की सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि चीन अमो चू नदी घाटी में भी दूसरा गांव बसा रहा है जो अब लगभग पूरा हो गया है। वहीं चीन ने दक्षिण क्षेत्र में तीसरे गांव के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब भूटान की ओर दोकलाम पहाड़ी के पूर्व में चीन के एक गांव के निर्माण का संकेत देने वाली नई उपग्रह तस्वीरें सामने आई।
