x

ब्राजील में राष्ट्रपति चुनाव का दूसरा राउंड होना तय, बोल्सोनारो और डि सिल्वा में कड़ी टक्कर दिखी

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Twitter

ब्राजील में राष्ट्रपति चुनाव के पहले राउंड में वर्तमान राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो और पूर्व राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा में कड़ी टक्कर दिखी। 99.87% वोट गिने गए। डि सिल्वा को 48.4% तो बोल्सोनारो को 43.23% वोट मिले। ब्राजील के संविधान के मुताबिक, चुनाव जीतने के लिए किसी उम्मीदवार को करीब 50% वोट हासिल करने होते हैं। ऐसा न होने पर शीर्ष 2 उम्मीदवारों के बीच वोटिंग का सेकंड राउंड होता है।