शैली ओबरॉय होंगी एमसीडी की मेयर, डिप्टी मेयर और चार मेंबर भी चुने गए
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: economic times
आम आदमी पार्टी ने आज दिल्ली एमसीडी के मेयर पद पर शैली ओबरॉय के नाम की घोषणा की। मटिया महल से पार्षद चुने गए आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर पद के लिए चुना गया है। साथ ही चार स्टैंडिंग कमेटी मेंबर भी चुने गए। इसमें करावल नगर से पार्षद आमिल मलिक, हरि नगर से पार्षद रमिंदर कौर, सीमापुरी से पार्षद मोहिनी जीनवाल, जंगपुरा से पार्षद सारिका चौधरी शामिल हैं।
