x

तालिबान के डर से शेल्टर होम्स बंद, महिलाओं की सुरक्षा पर खतरा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

अफगानिस्तान के 14 प्रदेशों में महिलाओं के लिए 32 सुरक्षित घर, पारिवारिक सलाह सेंटर और बच्चों के आश्रय स्थल हैं। निराश्रित गृहों के अधिकतर डायरेक्टरों ने इनके दस्तावेज रख लिए या जला दिए। कुछ आश्रय स्थलों के डायरेक्टर रुके हैं। उन्हें भय है कि अगर कुछ कहा तो उनके यहां रह रही स्त्रियों को नुकसान हो सकता है। शेल्टर होम में नए लोगों को जगह नहीं दी जा रही है।