सोनम वांगचुक ने 'पश्मीना मार्च' रद्द किया, बोले- लोगों को जागरुक करने का मकसद पूरा हुआ
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता और इंजीनियर सोनम वांगचुक ने आज निकलने वाला अपना 'पश्मीना मार्च' रद्द कर दिया है। लेह एपेक्स बॉडी (LAB) ने कहा कि वह कानून के साथ किसी भी प्रकार के टकराव से बचने के लिए प्रस्तावित मार्च के कार्यक्रम को वापस ले रही है। बता दें कि वांगचुक ने आज लेह में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से लगे इलाकों में पश्मीना मार्च निकालने का ऐलान किया था।