सऊदी सरकार के लिए की थी जासूसी, पूर्व ट्विटर कर्मी को अब हो सकती है 20 साल की जेल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
सऊदी अरब के जासूस के तौर पर काम करने और सऊदी सरकार के आलोचकों का निजी डाटा लीक करने के मामले में अमेरिका में पूर्व ट्विटर कर्मचारी अहमद अबूअम्मो दोषी पाए गए। केस की सुनवाई के बाद 6 मामलों में दोषी पाए गए अहमद 5 मामलों में बरी हुए। अबूअम्मो को वायर धोखाधड़ी करने की साजिश में दोषी ठहराया गया है। उसे 20 साल तक की जेल हो सकती है।
