ब्रिटिश पीएम बनने की रेस में आगे सुनक, सेकेंड बैलेट रिजल्ट में सबसे आगे
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: ndtv
भारतवंशी ऋषि सुनक अगले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने की रेस में आगे हैं। एलिमिनेशन राउंड के सेकेंड बैलेट रिजल्ट में उन्हें 101 वोट मिले। पेन्नी मॉर्डान्ट 83 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर, लिज ट्रॉस 64 वोट के साथ तीसरे, केमी बेडेनोक 49 वोट के साथ चौथे, टॉम टुजैन्ट 32 वोटों के साथ पांचवें नंबर पर, जबकि भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन 27 वोटों के साथ इस राउंड से बाहर हुईं।
