खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने लड़कियों के स्कूल को बम से उड़ाया
Shortpedia
Content Team![](https://assets.shortpedia.com/uploads/2024/07/23/1721702782.jpeg?tr=w-720,ar-3-2,cm-pad_resize,bg-F3F3F3)
Image Credit: newsbyte
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकियों के हमले जारी है। इस बार उन्होंने एक सरकारी बालिका विद्यालय को निशाना बनाया है। प्रांत के शिक्षा मंत्री फैसल खान तराकई ने बताया कि आतंकवादियों ने रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी वजीरिस्तान कबायली जिले में बालिका माध्यमिक विद्यालय को बम से उड़ा दिया। स्कूल बंद होने के कारण इस घटना में किसी की जान नहीं गई।