x

भारतीय नौसेना के झंडे से रेड क्रॉस हटा, अंग्रेजों की था पहचान

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: India Today

पीएम मोदी ने नौसेना को पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत सौंपा। कोच्चि शिपयार्ड में चली कमिशनिंग सेरेमनी में नेवी को नया ध्वज भी मिला। जिसमें अंग्रेजों का क्रॉस का लाल निशान नहीं है। पिछला झंडा यूनियन जैक का हिस्सा था। बकौल मोदी, अब तक नौसेना के ध्वज पर गुलामी की पहचान बनी हुई थी, लेकिन अब छत्रपति शिवाजी से प्रेरित, नौसेना का नया ध्वज समंदर और आसमान में लहराएगा।