"तीन फ्लाइंग ऑब्जेक्ट जो हमने मार गिराए, हम नहीं जानते वो क्या थे" : जो बाइडन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Japan Times
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अभी हम अच्छे से नहीं जानते कि हमने जो तीन संदिग्ध चीजें मार गिराईं, वो क्या थीं। इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वे चीन से भेजे गए स्पाई बैलून थे। या फिर वे किसी अन्य देश के निगरानी वाहन थे। इंटेलिजेंस कम्युनिटी के पास भी इस बात का कोई संकेत नहीं है। कयास यह है कि फ्लाइंग ऑब्जेक्ट चीनी गुब्बारा या यूएफओ हो सकते हैं।
