इजरायल-हमास के बीच फिर हो सकता है युद्धविराम, 40 बंधकों की होगी रिहाई- रिपोर्ट
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
7 अक्टूबर से जारी इजरायल-हमास युद्ध में एक बार फिर अस्थायी विराम हो सकता है। इजरायल कथित तौर पर अस्थायी युद्धविराम के लिए राजी हो गया है। पेरिस में अमेरिका, इजरायल, कतर और मिस्र के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद यह जानकारी सामने आई है। कहा जा रहा है कि वार्ता के दौरान कई मुद्दों पर सहमति बनी है, जिसके बाद युद्धविराम की संभावना जताई जा रही है।