रूस और बेलारूस में नहीं होंगे बड़े खेल इवेंट; इनका राष्ट्र ध्वज न लगाने और राष्ट्रगान न बजाने की अपील
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: News 18
अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने अंतर्राष्ट्रीय संघों से रूस और बेलारूस से सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स का वेन्यू ट्रांसफर करने या रद्द करने की अपील की और किसी भी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स इवेंट्स में रूस या बेलारूस का राष्ट्रीय ध्वज नहीं लगाने को कहा। इनके राष्ट्रगान भी नहीं किसी स्पोर्ट्स इवेंट में नहीं बजेंगे। फॉर्मूला वन ने रशियन ग्रां.पी. कैंसिल की। यूईएफए ने चैंपियन्स लीग को सेंट पीटर्सबर्ग से पेरिस में शिफ्ट किया।
