चीन-पाक की नापाक हरकत पर नजर रखने के लिए भारत बना रहा लद्दाख जाने वाली तीसरी सड़क
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
भारत ने पाक-चीन की तरफ से अचानक पैदा की गई चुनौतियों से निपटने और सैन्य दलों एवं युद्ध का सामान तेजी से सीमाओं तक पहुंचाने के मकसद से लद्दाख जाने की तीसरी सड़क तैयार कर ली है। यह सड़क लेह और मनाली को जोड़ेगी और इस सड़क पर सालभर यात्रा करना संभव होगा। लद्दाख जाने वाली NPD सड़क करीब 297 किमी लंबी होगी। नई सड़क बनने से श्रीनगर से लेह की दूरी घट जाएगी।
