पीएम के हाथों आज "पारदर्शी कराधान - ईमानदार का सम्मान” मंच हुआ लॉन्च
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter@Ani
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज "पारदर्शी कराधान - ईमानदार का सम्मान” के लिए एक मंच लॉन्च किया। जिसमें उन्होंने तीन ऐतिहासिक सुधारों फेसलेस आकलन, फेसलेस अपील और करदाता चार्टर की घोषणा की। पीएम ने ट्वीट किया- इस प्लेटफॉर्म में Faceless Assessment, Faceless Appeal और Taxpayers Charter जैसे बड़े रिफॉर्म्स हैं। Faceless Assessment और Taxpayers Charter आज से लागू हो गए हैं। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से योजना लॉन्च की।
