नई व्यवस्थाएं और नई सुविधाएं लाती हैं Minimum Government, Maximum Governance में मजबूती : पीएम मोदी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
पीएम मोदी ने ट्वीट किया- 'Honoring the Honest- ईमानदार का सम्मान। देश का ईमानदार टैक्सपेयर राष्ट्रनिर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। जब देश के ईमानदार टैक्सपेयर का जीवन आसान बनता है, वो आगे बढ़ता है, तो देश का भी विकास होता है, देश भी आगे बढ़ता है। आज से शुरू हो रहीं नई व्यवस्थाएं, नई सुविधाएं, Minimum Government, Maximum Governance के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करती हैं।'
