दुष्कर्म के आरोपों पर झल्लाए ट्रंप, कोर्ट में ही पीड़िता को कहे अपशब्द
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: economics times
एले पत्रिका की कॉलमनिस्ट ई. जीन कैरोल ने 90 के दशक में दुष्कर्म करने के आरोप लगाते हुए डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ केस दर्ज कराया था। मामले की सुनवाई के दौरान अब ट्रंप ने लेखिका को बेइज्जत करते हुए उसके खिलाफ केस करने की धमकी दी। ट्रंप पीड़िता की वकील रॉबर्टा कापलान से भी भिड़े। ट्रंप ने पीड़िता को साजिशकर्ता बताया और दावा किया कि उनके खिलाफ झूठा केस हुआ।
