सिंगापुर पीएम ली शेन लुंग को बेईमान कहना पड़ा महंगा, अब 2 ब्लॉगर्स चुकाएंगे 2 करोड़ का मुआवजा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Facebook
सिंगापुर के 2 ब्लॉगर्स पीएम ली शेन लुंग को 2 करोड़ का मुआवजा देंगे। उन्होंने पीएम लुंग को बेईमान बताकर उनके घर के बारे में कहा था कि उनके परिवार में मतभेद हैं। इस पर प्रधानमंत्री ने रुबाशिनी षणमुगनाथन और शू युआन चेन के खिलाफ अगस्त 2019 में मुकदमा दायर कराया। हाईकोर्ट ने कहा कि ब्लॉग से ली की छवि और चरित्र को नुकसान हुआ। उनकी विश्वसनीयता को आघात पहुंचा।