अमेरिकी महिला पार्षद की घर के बाहर कार में गोली मारकर हत्या
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Abc news
न्यू जर्सी की एक 30 वर्षीय महिला पार्षद की गोली मारकर हत्या की गई। सायरेविले निवासी मृतक की पहचान यूनिस ड्वमफोर के तौर पर हुई। वे अपनी सफेद निसान एसयूवी के अंदर मृत पाई गईं। उन्हें कई गोलियां लगी थीं। कार सायरेविले में ला मेर अपार्टमेंट परिसर में दुर्घटनाग्रस्त पाई गई थी। 911 कॉल में बुधवार शाम को करीब 7 बजकर 22 मिनट पर गोली चलने की सूचना मिली थी।
