ओपन स्काइज हथियार नियंत्रण समझौते में फिर से साथ नहीं आएंगे अमेरिका-रूस
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: the guardian
अगले महीने होने वाली शिखर बैठक की तैयारियों के बीच बाइडन प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अमेरिका प्रमुख हथियार नियंत्रण समझौते में रूस के साथ फिर से शामिल नहीं होगा। अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमेन बोलीं- अमेरिका ओपन स्काई संधि में फिर से प्रवेश नहीं करेगा जिसके तहत दोनों देशों में सैन्य इकाइयों पर निगरानी उड़ानों की अनुमति थी। इस संधि से ट्रंप ने अमेरिका को अलग किया था।