दिग्गज कन्नड़ अभिनेता टीएस लोहिथस्वा का निधन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: cinema express
दिग्गज कन्नड़ अभिनेता, थिएटर कार्यकर्ता और लेखक टीएस लोहिथस्वा का बेंगलुरु में निधन हुआ। 80 वर्षीय अभिनेता को उम्र संबंधी बीमारी के चलते कुछ दिन पहले दक्षिण बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। 30 से अधिक वर्षों तक अंग्रेजी के प्रोफेसर के रूप में काम करते हुए, लोहिथस्वा ने अपनी ऑन-स्क्रीन उपस्थिति के साथ प्रमुखता हासिल की थी।
