वीके जंजुआ बनाए गए पंजाब सरकार के नए चीफ सेक्रेटरी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
पंजाब सरकार के नए चीफ सेक्रेटरी वीके जंजुआ आज अपना पद संभालेंगे। उनकी मंगलवार को नियुक्ति हुई। मान सरकार ने बीती रात अनिरुद्ध तिवारी को इस पद से हटाकर मगसीपा का चेयरमैन बनाया। उन्हें पिछली चरणजीत सिंह चन्नी की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार ने चीफ सेक्रेटरी बनाया गया था। इससे पहले वीके भवरा के 2 महीने की छुट्टी पर जाने के चलते गौरव यादव को कार्यकारी डीजीपी बनाया गया था।