नवीन पटनायक के करीबी वीके पांडियन ने राजनीति से लिया संन्यास, वीडियो जारी कर माफी मांगी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
ओडिशा विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजू जनता दल (BJD) को बड़ा झटका लगा है। BJD नेता वीके पांडियन ने सक्रिय राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ओडिशा में पांडियन की गिनती BJD के मुखिया और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के बेहद करीबी के रूप में होती रही है। पांडियन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस फैसले की जानकारी दी है। उन्होंने अपने समर्थकों से माफी भी मांगी है।